22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. रेफरल अस्पताल के सीएचओ ने मध्यप्रदेश की युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

लड़की के मना करने के बाद सीएचओ जबरदस्ती करने लगा और उसका कपड़ा फाड़ दिया, साथ ही उसने लड़की के साथ मारपीट भी की

लालगंज नगर. लालगंज रेफरल अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी पर शराब पीकर एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. किसी तरह लड़की स्वास्थ्यकर्मी के कमरे से बाहर निकली और शोर मचाने लगी. इसके बाद रेफरल अस्पताल के आसपास सोये लोग उठे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने किसी तरह स्वास्थ्यकर्मी का दरवाजा खुलवाया. जांच के दौरान स्वास्थ्यकर्मी के शराब पीने की पुष्टि हुई़ पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचना दी है और उसे पुलिस अभिरक्षा में ही रखा है.

लालगंज रेफरल अस्पताल के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(सीएचओ) सुनील कुमार ने फेसबुक के माध्यम से मध्यप्रदेश की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती से दोस्ती की और नौकरी दिलवाने का झूठा वादा कर लालगंज बुलाया. युवती को आरोपित ने अपने कमरे पर ठहराया. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब दो बजे शराब पीने के बाद वह लड़की से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा़ लड़की के मना करने के बाद वह जबरदस्ती करने लगा और उसका कपड़ा फाड़ दिया़ साथ ही उसने लड़की के साथ मारपीट भी की. मारपीट में युवती का एक दांत टूट गया.

आराेपित ने तोड़ा युवती का मोबाइल

लड़की अपने मोबाइल से पुलिस को फोन करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित ने उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. युवती किसी भी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भागी और रेफरल अस्पताल के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगी. अस्पताल के समीप सोए दवा दुकानदार चिल्लाने की आवाज सुन कर उठे, जिसके बाद युवती ने लोगों को आपबीती सुनायी. लोगों ने डायल-112 और लालगंज थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही दोनों पहुंचे और युवती से पूछताछ की. उसके बाद नशे की हालत में सो रहे स्वास्थ्यकर्मी सुनील कुमार के दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बगल के घर के सहारे पुलिस किसी तरह उसके खिड़की तक पहुंची और दरवाजा खुलवाने में सफल हुई. इसके बाद वह पुलिस से बकझक करने लगा. पुलिस दोनों को थाने ले गयी. वहां सीएचओ की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.

शराब पीने के आरोप में स्वास्थकर्मी गिरफ्तार

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि दोनों पहले से शादीशुदा हैं. दोनों को फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया था. दोनों एक दूसरे से बातचीत दौरान झूठ बोलते रहे कि अविवाहित है. लेकिन, जब युवती यहां पहुंची तो उसको स्वास्थ्यकर्मी के विवाहित होने का पता चला, जिसके बाद युवती को प्रेम स्वीकार नहीं हुआ. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी नशे की हालत में लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. मामला थाना तक आ गया. घटना के बाद युवती प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर रही है. इस घटना की जानकारी युवती के परिजन को दे दी गयी है. पुलिस शराब पीने के आरोप में स्वास्थ्यकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. युवती के परिजनों के आने के बाद युवती को उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel