राघोपुर. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबलपुर में सिक्स लेन पुल का फीता काटकर एवं राघोपुर प्रखंड स्थित पाया नंबर 23 के निकट उद्घाटन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने किया. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, पटना -वैशाली के डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार पहले सबलपुर में सिक्स लेन पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ सीएम नीतीश कुमार पाया नंबर 23 के निकट उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान मौके पर मौजूद डीएम- एसपी एवं अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट किया. इसके बाद सीएम करीब 10 मिनट तक रुके और पटना लौट गये.
पांच हजार करोड़ से सिक्स लेन पुल का हो रहा निर्माण
गौरतलब हो कि लगभग पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से गंगा नदी पर कच्ची दरगाह बिदुपुर के बीच सिक्स लेन पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 जनवरी 2016 को किया था. लगभग 22.76 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन पुल को 2021 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था. यह पुल गंगा नदी पर लगभग 9.76 किलोमीटर जबकि इसके पहुंच पथ की लंबाई 13 किलोमीटर होगी. इस पुल के लिए 67 पाया का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. यह पुल की विशेषता एक्स्ट्रा डोज केवल ब्रिज है. इसमें केवल्स को सीधे टावर से नहीं बल्कि डेक के नीचे एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक विशेष ढंग से जोड़ा गया है. जिससे इसकी संरचना न केवल अत्याधुनिक बनी है, बल्कि मजबूत भी है. यह निर्माण तकनीक भारत में गिने-चुने पुलों में इस्तेमाल किया गया है.पुल पर लोगों ने लिया सेल्फी
राघोपुर तक पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जबकि अक्टूबर 2025 तक पूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर सिक्स लाइन पुल पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिंहा का पोस्टर बैनर लगाया गया था. कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोग एवं युवा सिक्स लाइन पुल पर सेल्फी लिया. सीएम नीतीश कुमार के राघोपुर पाया नंबर 23 के निकट पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने नीतीश कुमार के जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यक्रम को लेकर सिक्स लाइन पुल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.कार्यक्रम स्थल पर वैशाली डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय अबू जफर इमाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, अंचल अधिकारी दीपक कुमार, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव समेत कई पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
ब्रजेश मुनि, धनंजय कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष राघोपुर पूर्वी, शिव शंकर यादव, डॉ मुकेश कुमार, प्रमोद रजक, ललन प्रसाद सिंह, रमेश ठाकुर, सत्येंद्र कुमार सिंह, मुकेश दास, उमेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरेंद्र दास, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष राम जीवन पासवान, उपाध्यक्ष जेडी यादव, रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, विकास कुमार सुनील सिंह, हम के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सहित भाजपा जदयू लोजपा रामविलास के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है