बिदुपुर . चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय जिला लीडरशिप बूट कैंप का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, प्राचार्य डॉ अनंत कुमार, जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह, एपीएस केदारनाथ सिंह आदि ने विजेताओं को पुरस्कार दिया.
श्वेता सिंह ने बताया कि मेरा युवा भारत-माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत जिले से 35 युवाओं का चयन किया गया. यूथ पार्लियामेंट के तहत ओरिएंटेशन प्रोग्राम, लीडरशिप एंड कम्युनिकेशन स्किल्स, डिजिटल लिटरेसी, योगा एंड मेडिटेशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिटी इंगेजमेंट आदि का आयोजन कर युवाओं की अंतरनिहित शक्तियों को प्रशिक्षण के माध्यम से उजागर करने की कोशिश की गयी. इस कार्य के लिए मंत्रालय के तरफ से दो प्रशिक्षकों, अखिल एवं मनीषा को उपलब्ध कराया गया था.विधायक को किया सम्मानित :
मौके पर प्राचार्य, जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी, प्रो निशांत नीलय आदि ने विधायक का अभिवादन पेंटिंग व शॉल भेंट कर किया. प्राचार्य ने कहा कि युवाओं को समाज से जोड़ने, जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने की क्षमता को बढ़ाने, निर्णय लेने की क्षमता को दुरुस्त करने, सहनशक्ति एवं संवेदना को बढ़ाने तथा समाज एवं देश के प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस अवसर पर विधायक ने कठिनाइयों के पहाड़ पर विजय प्राप्त करने की सीख दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है