23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगी सिपाही लिखित परीक्षा

17 केंद्रों पर होगा आयोजन, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

हाजीपुर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही संर्वग में विभिन्न जिलों ,इकाइयों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों के लिए रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित है. परीक्षा के लिए समीक्षात्मक बैठक आहूत गई समीक्षा बैठक के क्रम में डीएम वर्षा सिं ने हाजीपुर में संचालित कुल 17 केंद्रों के केंद्राधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना,शिक्षा) व उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया. इन्होंनें समीक्षा के क्रम में केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार केंद्र संचालन को सुनिश्चित किया जाने का निर्देश के साथ परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की कडी हिदायत दी. ज्ञात हो कि अगले परीक्षा की तिथि क्रमश 23-07-2025 (बुधवार), दिनांक 27-07-2025 (रविवार), दिनांक 30-07-2025 (बुधवार) एवं दिनांक 03-08-2025(रविवार) को एक-एक पाली में परीक्षा होगी. परीक्षा का समय 12:00 बजे मध्यान्ह से 02:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न है.अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा तथा केन्द्रीय चयन पर्षद के दिशा-निर्देश के अनुसार 11:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में बिठाया जाएगा ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं ससमय की जा सके. परीक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्राधीक्षक ,सहायक केन्द्राधीक्षक,वीक्षक,जोनल दंडाधिकारी, नोडल पदाधिकारी ,स्टैटिक दण्डाधिकारी , उडन दस्ता, आदि दण्डाधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है. ताकि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। किसी भी प्रकार की अनियमिता या लापरवाही पाई जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाने की बात भी कही. मालूम हो कि हाजीपुर अनुमंडल जिलान्तगर्त कुल 17 परीक्षा केन्द्रों में 6538 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. डीएम ने सभी केंद्रों के सीसीटीवी ,पानी ,बिजली, बैठने की समुचित व्यवस्था आदि की भी जानकारी लेते हुए सुव्यवस्थित रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपोओ शिक्षा विभाग, सभी 17 केंद्रों के केन्द्राधीक्षक,विशेष कार्य पदाधिकारी व अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व संबंधित दण्डाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel