हाजीपुर. भगवानपुर थाने में पदस्थापित एक सिपाही पर दहेज उत्पीड़न के आरोप में जेल भेज दिया गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित की पत्नी ने महिला थाना में प्राथमिकी करायी है. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने पूछे जाने पर बताया कि सिपाही की पत्नी ज्योति कुमारी ने महिला थाना में पति और भगवानपुर थाना में तैनात सिपाही नवलेश कुमार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. दिए गये आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया कि दो साल पहले नवलेश कुमार से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने के बाद से दहेज के लिए नवलेश उसे प्रताड़ित करने लगा था. आरोपित की पत्नी गर्भवती है. नवलेश दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके हमेशा मारपीट करता है. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना की पुलिस ने आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित नवलेश कुमार नावदा जिला का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है