हाजीपुर. नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. पूर्व में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने विभाग से इसकी अनुशंसा की थी. नाला निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि यह हाजीपुर की जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि वे हाजीपुर के विकास के लिए तत्पर रहे हैं और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करते रहे हैं. विधायक ने सड़क निर्माण, नाला निर्माण और पार्कों के निर्माण जैसे विकास कार्यों के माध्यम से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि जो भी काम शेष बचे हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा करा लिया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने हाजीपुर नगर परिषद में अनवरपुर चौक से डाक बंगला चौक तक, शहीद बेनी राय भगत जी चौक से महिला आईटीआई हरिवंशपुर तक, चौहट्टा चौक से मणिक कॉम्पलेक्स होते हुए मामू भांजा पोखर तक, मरई चौक से भवानी चौक तक, पासवान चौक से रामप्रसाद चौक होते हुए सर्किट हाउस के पीछे मुख्य सड़क तक तथा थाना चौक से गांधी चौक तक नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. इन सभी नाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद हाजीपुर शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है