24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए है लगातार प्रयासरत : मंत्री अशोक चौधरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. वैशाली क्षेत्र के विकासात्मक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए करोड़ों रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है.

वैशाली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. वैशाली क्षेत्र के विकासात्मक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए करोड़ों रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, जिससे ग्रामीण परिवहन व्यवस्था सशक्त होगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. ये बातें शुक्रवार को वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मदरना स्थित बिशनपुर पलटू गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कही. क्षेत्र क लोगों को विकास की बड़ी सौगात देते हुए मंत्री ने लगभग 165.95 करोड़ रुपये की 145 सड़कों और 9.11 करोड़ रुपये के 03 पुलों को शिलान्यास किया. जन संवाद के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना करते हुए इनके शासन को बिहार के लिए सबसे सुपर बताया. वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए इन्होंने कहा कि लालू राज में बिहार भय और भ्रष्टाचार के अंधकार से जूझ रहा था. अब वह आतंक का दौर खत्म हो चुका है और जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है. मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र कार्रवाई कर कार्य प्रारंभ करें, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके.

इस दौरान अपने संबोधन में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मंत्री का आभार जताया और लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वैशाली विधानसभा क्षेत्र में विकास की कई योजनाओं ने मूर्त रूप लिया है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सहित आम लोगों की जरूरतों के मद्देनजर सरकार लगातार कार्य कर रही है.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने किया. सभा को वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रतिभा सिंह, राजापाकर के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, पंकज पटेल, जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, त्रिविक्रम सिंह, प्रेम निषाद, भगवान सिंह, अनिल पासवान, रामसागर सिंह, बनई पासवान, दीपक कुमार, शोभा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

165.95 करोड़ रुपये की लागत से वैशाली में 201.975 किमी बनेगी सड़क

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधारी ने वैशाली विधानसभा में 145 सड़कों और 3 पुलों का शिलान्यास किया. इसमें सड़कों की कुल लंबाई 201.975 किलोमीटर है, जिसकी लागत 165.95 करोड़ है. वहीं कुल तीन पुल जिसकी लंबाई 94.02 किलोमीटर है, इसकी इसकी लागत 9.11 करोड़ रुपये है. उनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृति दी गई 70 सड़कें है, जिसके सृदृढ़ीकरण से वैशाली विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों बस्तियों और महादलित टोलों के कई सड़कों पर आवागमन सुगम हो जायेगा. इन सड़कों की लंबाई 108.614 किमी है एवं कुल लागत 92.05 करोड रुपये है. इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए भी ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना के अंतर्गत 71 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसकी कुल लंबाई 83.89 किमी है एवं कुल लागत 66.30 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel