हाजीपुर. गोरौल नगर पंचायत के नौ वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और इओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है. 15 जुलाई को आयोजित बैठक को बीच में बैठक छोड़ कर हॉल से निकले मुख्य पार्षद और इओ पर उन्होंने आक्रोश जाहिर किया है. डीएम को दिये गये आवेदन में जबरन रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने, जातिसूचक गाली देने तथा नियमानुसार बैठक नहीं कराने का आरोप लगाया है. डीएम को दिये गये आवेदन में 14 में से 9 पार्षदों ने हस्ताक्षर किया है.
बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने 14 जुलाई को करीब 4:30 बजे पत्र जारी कर 15 जुलाई को बैठक में शामिल होने की सूचना दी. सभी पार्षद ससमय पहुंच कर मुख्य पार्षद सहित कार्यपालक पदाधिकारी का इंतजार करते रहे. काफी समय बिताने के बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित पार्षदों से पूर्व की भांति मनमाने तरीके से प्रोसिडिंग रजिस्टर पर बिना किसी निर्णय के जबरदस्ती हस्ताक्षर करने को कहा गया, जिसका विरोध 9 पार्षदों ने किया. जिसके बाद सभी 9 पार्षदों को मुख्य पार्षद नागेंद्र दास एवं उप मुख्य पार्षद धनमंती देवी ने जाति सूचक गाली दी एवं सभी पार्षदों को धमकी भी दिया. उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सुनते रहे लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं किए और बैठक छोड़ कर चले गए.गोरौल थाने को भी दी गयी थी सूचना
इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दूरभाष पर दी गयी. उसके बाद गोरौल थाना को सूचना दी गयी. जैसे ही गोरौल थाना नगर पंचायत कार्यालय पहुंची तो कार्यालय से मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद अमर्यादित भाषा पार्षदों को बोलते हुए बैठक छोड़कर निकल गये. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी भी अपने कक्ष में चले गये. पार्षदों के आग्रह के बाद भी पदाधिकारी बैठक नहीं कराए. हम सभी पार्षदगण करीब संध्या 7:00 बजे तक बैठे रहे और हमलोग प्रोसिडिंग लिखने के लिए कर्मी को कहा लेकिन प्रोसिडिंग रजिस्टर उनके द्वारा नही लाया गया. उसके बाद हमलोगों ने रजिस्टर खरीद कर अपनी मीटिंग की कार्यवाही की रजिस्टर कि छाया प्रति संलग्न कर कार्यालय में प्रस्तुत किया. परंतु कार्यालय कर्मी ने लेने से इनकार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है