सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सराय धनेश गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य झुलस गयी, जिनका इलाज कराया जा रहा है. सरपंच गीता देवी के दरवाजे पर तीन गाय बंधी थी. सोमवार की सुबह हाइ टेंशन तार अचानक टूट कर गाय के शरीर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों का आरोप है कि जर्जर हाई टेंशन तार को बदलने के लिए पूर्व में सरपंच ने जेई को आवेदन भी दिया था. लेकिन, नहीं बदला गया. झुलसे हुए गायों का इलाज जारी है. घटना को लेकर सरपंच ने थाने में आवेदन भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है