लालगंज. लालगंज प्रखंड की पुरखौली पंचायत के वार्ड चार में एक आवासीय परिसर में भाकपा माले के ब्रांच कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नये सदस्य बनाने, सभी बूथों पर बीएलए बनाने आदि पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता राजमती देवी ने और संचालन ब्रांच सचिव फूलकुमारी देवी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव राम पारस भारती ने कहा कि चुनाव आयोग का काम मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने व 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर अधिकतम लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया. इन्होंने कहा कि गांव-गांव में सघन अभियान चला कर पुनरीक्षण आदेश को वापस कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में नारायण राम, चंदन कुमार राम, गुड़िया देवी, गीता देवी, शांति देवी, लालबत्ती देवी, किरण देवी, सविता देवी, सुमित्रा देवी, शोभा देवी, कौशल्या देवी, पूजा देवी, शैल देवी, अनिता देवी, अखिलेश पासवान, लालती देवी आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है