हाजीपुर. सावन की अंतिम सोमवारी को बाबा गरीबनाथ पर जल अर्पित करने के लिए डाक बम कांवरिये रविवार को सुहाने मौसम और झमाझम बारिश के बीच मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए. डाक बम श्रद्धालुओं से रविवार को कांवरिया मार्ग गुलजार रहा. पूरा मार्ग बोल बम के नारे और बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गूंज रहा था. मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम तथा वैशाली जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की डाक बम यात्रा शुरू हुई. ये डाक बम बिना कहीं रुके अनवरत चलते हुए बाबा भोले के दरबार में पहुंच कर उनका जलाभिषेक करेंगे. डाक बम में सभी वर्ग के लोग शामिल थे. इनमें युवाओं की संख्या ज्यादा थी. डाक बम श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर सामाजिक-राजनीतिक संगठनों की ओर से शिविर लगाये गये. गंडक पुल रोड और शहर के अंजानपीर चौक से लेकर दिग्घी के बीच जगह-जगह स्वयंसेवकों की टोली डाक बम भक्तों की सेवा में जुटी दिखी.
पहलेजा घाट पर जलभरी कर शुरू की यात्रा
जलभरी करने के लिए रविवार को सारण जिले के पहलेजा घाट पर डाक बम शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दक्षिणवाहिनी गंगा का जल लेने के लिए घाट पर डाक कांवरियों के जत्थे 11 बजे दिन के बाद से जुटने शुरू हो गये थे. बारिश और खुशगवार मौसम के बीच गुजरते हुए बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे कांवरिये पूरे उल्लास के साथ झूमते-गाते और बोल बम के नारे लगाते तेज कदमों से बढ़े जा रहे थे. लगभग तीन बजे दिन में पहलेजा घाट से डाक बम का पहला जत्था बाबा गरीबनाथ स्थान के लिए प्रस्थान किया. फिर जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा. भक्तजनों ने गंगा में स्नान कर जलपात्र में जल भरे और पंडित-पुरोहित से संकल्प व पूजन कराया. इसके बाद बोल बम का नारा है, बाबा का सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है जैसे नारे बुलंद करते हुए संकल्पित देवस्थान के लिए रवाना हुए.
पहलेजा घाट से डाक बम श्रद्धालु मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम के लिए प्रस्थान करते हैं. ये कांवरिये अनवरत चलते हुए लगभग 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इसके अलावे वैशाली स्थित चतुर्भुज महादेव, देसरी में बाबा बटेश्वरनाथ, चेचर में महादेव मंदिर, पातेपुर में बाबा द्रव्येश्वरनाथ समेत अन्य क्षेत्रों के प्रसिद्ध शिवालयों के लिए भी जल उठाये जाते हैं. डाक कांवरियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किये गये. शहर में गंडक पुल रोड, अंजानपीर चौक से दिग्घी, पुलिस लाइन तक पुलिस-सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे. उसके आगे भी एनएच 22 में सराय, भगवानपुर, गोरौल आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी. एनएच 22 पर पश्चिमी लेन में वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गयी थी. कांवरियों की सुविधा के लिए रूट डाइवर्ट कर वाहनों का परिचालन किया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है