पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मौना खिचड़ी प्लांट के बगल में बने किराये के मकान के पास सोमवार की सुबह करीब 45 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोग अपने खेत देखने और चाय पीने के लिए मौना चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर किराये के मकान के पास पड़े एक व्यक्ति के शव पर पड़ी. तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलसर थाने को दी. मृतक काले रंग के पैंट एवं गंजी पहने हुए था. अज्ञात शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल पर लालगंज डीएसपी गोपाल मंडल ने भी पहुंचकर बारीकी से जांच की.किसी तरह का चोट नहीं पाया गया
जांच के दौरान शव पर किसी तरह के बाहरी चोट या निशान नहीं पाये गये हैं. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे पहचान करना और भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक विक्षिप्त प्रतीत होता था और पिछले कई दिनों से उसे इस इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस शव के पहचान का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है