हाजीपुर
. देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर के समीप बीते तीन जुलाई को एक ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने से ऑटो सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी थी, जबकि दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गये थे. रविवार को सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने पहुंचकर उसकी पहचान की. मृतक की पहचान गया जिले के सरैया थाना क्षेत्र निवासी शंकर दास के 45 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि 25 जून को जंदाहा थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव में भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिए श्रवण आया था. तीन जुलाई को वह अपने घर जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी थी. वह जब घर नहीं पहुंचा, तो खोजबीन शुरू की गयी. देसरी थाना पहुंचे, ,बताया गया कि ,तीन जुलाई को एक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. इसके बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पहचान करने के बाद शव को अपने साथ ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है