24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मतदाता पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करें सभी डीलर : एमओ

जंदाहा प्रखंड की आपूर्ति पदाधिकारी ने शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को सहयोग करने तथा कोई मतदाता नहीं छूटे इसके लिए वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में डीलरों के साथ वीसी की

हाजीपुर. जंदाहा प्रखंड की आपूर्ति पदाधिकारी ने शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को सहयोग करने तथा कोई मतदाता नहीं छूटे इसके लिए वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में डीलरों के साथ वीसी की. वीसी में आपूर्ति पदाधिकारी अदिति भारती ने डीलरों को बीएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया. क्षेत्र में सघन पुनरीक्षण का कार्य जारी है. सभी बीएलओ को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची को अद्यतन करने में जुटे है. डीलरों को बीएलओ को सहयोग करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लाभुक अनाज के लिए पहुंचते है उसमें से कोई भी लाभुक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित नहीं रहे इसके लिए लोगों को जागरूक करें. उन्होंने डीलरों से कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश में जिन डॉक्यूमेंट की मांग की गयी है, वह डॉक्यूमेंट सभी लाभुकों को पहले से ही तैयार कर लेने के लिए जागरूक करें. किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्होंने मोबाइल पर संपर्क करने का निर्देश दिया. वीसी में डीलरों ने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की. एमओ ने समस्या सुनकर उसका समाधान किया तथा कुछ समस्याओं पर वरीय अधिकारियों से बात कर निदान करने का आश्वासन दिया. वीसी में जुड़े डीलरों ने एमओ के निर्देश का पालन करते हुए बीएलओ को सहयोग करने के लिए आश्वास्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel