हाजीपुर. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (ऐडवा), जिला कमेटी की बैठक में महिला उत्पीड़न, यौन हिंसा, दहेज हत्या तथा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऋणियों से बुरे बर्ताव के साथ की जाने वाली ऋण वसूली के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गंगाजली देवी ने की. बैठक में संगठन विस्तार पर जोर देते हुए हाजीपुर, भगवानपुर, वैशाली, राजापाकर, राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड को केंद्रित कर सदस्यता अभियान चलाने, पांच हजार सदस्य, 50 ग्राम व पंचायत कमेटी तथा पांच प्रखंड कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला सचिव शीला देवी, कमेटी सदस्य कृष्णा आर्य, जानकी देवी, रीना देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, पवित्र देवी, सम्राजी देवी आदि ने विचार रखे. कहा कि मौजूदा राज में 70 से 75 प्रतिशत गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के ऋण जाल में फंसा दिया गया है. इसके कारण महिलाएं घर वार छोड़कर भागने और आत्महत्या करने को विवश हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है