पटेढ़ी बेलसर
. बीते चार दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. आमजन का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और शाम तक लगातार बनी रहने वाली तपिश ने लोगों का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है. रात के समय भी तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आ रही, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. इस गर्मी से सर्वाधिक प्रभावित सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हो रहे हैं. अधिकांश स्कूलों के कक्षाओं में पंखों की व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चे पसीने से तर-बतर होकर अत्यधिक गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. शिक्षकों को भी यह गर्मी सता रही है. लोगों का कहना है कि दस दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश से कुछ राहत मिली थी. लेकिन फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. जिन किसानों ने हाल ही में धान की रोपनी की थी, उन्हें अब खेतों में सिंचाई करनी पड़ रही है. अत्यधिक गर्मी की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं आता, तब तक सभी विद्यालयों का संचालन प्रातःकालीन पाली में किया जाए ताकि विद्यार्थियों को कुछ राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है