लालगंज. बीडीओ को भ्रष्टाचार के मामले में 20 हजार रुपये घूस लेते हुए निगरानी से पकड़वाने वाले करताहां थाना क्षेत्र के करताहां जगदीशपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम से सरकारी खर्च पर अपनी सुरक्षा की मांग की है. डीएम को दिये गये आवेदन में मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह हमेशा पंचायत से लेकर प्रखंड तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहते हैं. बीडीओ को पकड़वाने के बाद तरह-तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गयी है, जिससे पूरा परिवार डरा-सहमा है. उन्होंने बताया कि पत्नी मधु सिंह के नाम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुई थी. दूसरी व तीसरी किस्त की राशि जारी करने के लिए बीडीओ ने 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत निगरानी विभाग में किया था. शिकायत के बाद निगरानी विभाग की टीम ने बीडीओ को रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद से मुकदमा वापस लेने के लिए कई कॉल आ चुका है. वापस नहीं लेने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. आवेदन की प्रतिलिपि सीएम और एसपी को भी भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है