24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के नेतृत्व में तेजी से हो रहा बिहार का विकास : मंत्री

बीते 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में तेजी से सूबे का विकास हो रहा है. महिलाएं भी सुरक्षित घर से बाहर निकल कर आत्मनिर्भर बन रही है.

महुआ. बीते 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में तेजी से सूबे का विकास हो रहा है. महिलाएं भी सुरक्षित घर से बाहर निकल कर आत्मनिर्भर बन रही है. उक्त बातें ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को महुआ में करीब 400 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के दौरान कही. इस दौरान इन्होंने कहा कि हमारे नेता दलित, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धाराओं से जोड़ने को लेकर 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय की स्थापना, टोला सेवक की बहाली और तालिमी मरकज खोलने का काम किया है. इसके साथ ही सड़क, बिजली, पुल- पुलिया के साथ ही अन्य क्षेत्रों में तेजी से काम किया है. विगत लोकसभा चुनाव में मंत्री ने पकड़ी तथा गद्दोपुर में वाया नदी पर पुल का निर्माण के साथ ही क्षेत्रों में बदहाल सड़कों को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था. शुक्रवार को मंत्री ने विधानसभा के पुल-पुलिया, सड़क के साथ ही अन्य कार्यों को लेकर करीब 400 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभा को पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, दिनेश सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, आसमा परवीन, दीपक कुशवाहा, सुमित कुमार चंदन, अजय राय, अमित झा, महेंद्र राम, बिट्टू सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel