हाजीपुर.
सावन की दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के जयघोष से मंदिरों के परिसर गूंज उठे. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और शिवभक्तों ने महादेव मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. भक्तों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. शिवभक्तों ने मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ स्थान, सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर, हाजीपुर स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने महादेव की पूजा-अर्चना करते हुए सुख-शांति और मंगल की कामना की. सोमवार की अहले सुबह से डाक कांवरियों तथा अन्य श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक शुरु किया. यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. दोपहर बाद मंदिरों में फिर दर्शन-पूजन के लिए सोमवारी व्रत करने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.शिवमय हुआ वातावरण, गूंजते रहे भजन-गीत
बोल बम के नारों और भगवान शिव के जयकारों के साथ मंदिरों में जुटी भीड़ से श्रावणी मेले का दूसरा सोमवार भी गुलजार रहा. नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर के अलावे शहर के गांधी चौक स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर, कौनहारा घाट स्थित नेपाली छावनी मंदिर, बाबा विशालनाथ मंदिर, हेला बाजार स्थित आदि हरिहरनाथ गौरी शंकर मंदिर, राजपूत नगर स्थित विशालेश्वर नाथ मंदिर, अनवरपुर चौक स्थित नर्मदेश्वर नाथ मंदिर, स्टेशन चौक के शिव मंदिर, राजेंद्र चौक स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों और मठ-मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. शहर के मंदिर परिसरों और चौक-चौराहों पर बाबा भोलेनाथ के गीत गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो उठा. सावन की दूसरी सोमवारी को स्थानीय पातालेश्वर नाथ मंदिर में पट खुलते ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया. दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में रुद्राभिषेक के अलावे शाम में बाबा पातालेश्वरनाथ का विशेष शृंगार किया गया और पूजन के बाद आरती का कार्यक्रम हुआ. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन शामिल हुए. इसके अलावा नगर के कई शिवालयों में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम होते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है