बिदुपुर. उज्जैन और मंदसौर से आयी भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की टीम ने मंगलवार को बिदुपुर की मझौली, रजासन, माइल, कंचनपुर सहित कई पंचायतों में विभिन्न महिला संगठनों से मुलाकात की. टीम ने केंद्र सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया और उन्हें विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी. महिला कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के हाथ पर मेहंदी से कमल का फूल बनाकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की. यह कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा के तहत आयोजित किया गया था. इसमें उज्जैन की उषा सोनी, मंदसौर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, पूर्व विधायक सतीश कुमार, किरण गुप्ता और मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह शामिल रहे. मझौली में मंजू कुमारी यादव के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं से, रजासन में विमला देवी के साथ शिव चर्चा करने वाली महिलाओं से संवाद हुआ. माइल में जीविका कार्यकर्ताओं और कंचनपुर में लाभार्थी बहनों से परिचर्चा की गयी. प्रवासी टीम ने लखनी, पकौली आदि गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों से भी संवाद किया. महिला प्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की. कार्यक्रम में आनंदी सिंह कुशवाहा, सावन कुमार सिंह, राजीव चौरसिया, अरविंद ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है