राघोपुर. चांदपुरा के निजी विद्यालय में प्रखंड दिव्यांग संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें दिव्यांगों की समस्या व इस महीने गांधी मैदान में आयोजित रैली को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो जुलाई की रैली में सभी दिव्यांग भाग लेंगे. इस अवसर पर दिव्यांग संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि दिव्यांगों की समस्या और रैली में शामिल होने की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न पंचायत के करीब 40 से 50 दिव्यांग शामिल हुए. इन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेंशन के रूप में 1100 रुपया किया गया है जिसे बढ़ाकर 3000 करने की मांग को लेकर पटना में रैली का आयोजन किया गया है. रैली में सभी दिव्यांग शामिल होंगे और अपनी मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे. इन्होंने कहा कि बैठक में बैटरी ट्राई साइकिल, बैसाखी पेंशन एवं अंत्योदय राशन कार्ड समेत दिव्यांगों के कई प्रकार की समस्या को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. राघोपुर से सैकड़ों दिव्यांग पटना में आयोजित रैली में शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से विशाल कुमार चौधरी, नसीब राज, धर्मेंद्र कुमार, दीपेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजू कुमार, प्रमोद कुमार, महेश राय, जितेंद्र महतो, चंदेश्वर दास, पंकज कुमार, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, गुड्डू साह, अनीता देवी, बटेश्वर कुमार आदि दर्जनों दिव्यांग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है