वैशाली. वैशाली प्रखंड की फुलाढ़ पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर पर सशक्तिकरण की रणनीतियों पर विशेष चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष घनश्याम भगत ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता देवी कुशवाहा एवं पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत उपस्थित रहे. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की जीत का आधार कार्यकर्ता हैं. इन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. बूथ मजबूत होगा तो संगठन भी मजबूत होगा. इन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को संगठित करने और मतदाताओं से संपर्क बढ़ाने का आह्वान किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी सहित कई अन्य स्थानीय कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है