लालगंज. सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा लालगंज महाविद्यालय में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें वैशाली जिला के सभी प्रखंडों के कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में विकास भूटानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की स्थापना काल से लेकर अभी तक के कार्यो एवं उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी के योगदान पर गहन चर्चा किया गया और बताया गया कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन्होंने जिला के विभिन्न पंचायतों में बने पंचायत कमेटी, बूथ कमेटी की जानकारी ली और शेष बचे पंचायतों में पंचायत कमेटी, बूथ कमेटी का गठन यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कांग्रेस नेता धर्मवीर शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में कमर कस लेने की सलाह दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महेश राय, अक्षय शुक्ला, मनोज सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, तारक चौधरी, प्रेम राय, पवन झा, मदन राम, विजय कुमार विद्यार्थी,सहित जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है