23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बीस सूत्री की बैठक में आंगनबाड़ी, नल जल, बिचौलियों व बिजली बिल पर चर्चा

राघोपुर प्रखंड परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी भवन सभागार में नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सोमवार को आयोजित की गयी

राघोपुर. प्रखंड परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी भवन सभागार में नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने नवगठित बीस सूत्री अध्यक्ष धनंजय सिंह, उपाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह सहित सभी सदस्यों का परिचय अधिकारियों से कराया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धनंजय सिंह ने की.

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, अंचल, आंगनबाड़ी, मनरेगा, पशु पालन, पीएचइडी, पशुपालन ,बिजली सहित व विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने कहा कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से नहीं किया जाता है. ज्यादातर वार्डों में नल जल योजना की स्थिति बदतर है. संवेदक नल जल योजना में कोताही बरत रहे हैं. सदस्यों ने अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मी के साथ बिचौलिये के रहने पर नाराजगी जतायी और बिजली बिल में सुधार करवाने की मांग की.

गड़बड़ी होने पर वरीय पदाधिकारियों को लिखा

जायेगा

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले इस पर काम करना चाहिए. बिचौलिया के माध्यम से काम करने एवं किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर कहा गया.

इस दौरान बीडीओ ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि सभी को अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन करना चाहिए. किसी को नियम के विरुद्ध काम नहीं करना चाहिए. मौके पर मौजूद कृषि पदाधिकारी ने सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों को सस्ते दामों पर बीज उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं, कृषि यंत्र भी दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग के बारे में विस्तार पूर्व के अध्यक्ष एवं सदस्यों को जानकारी दी. बैठक में बींस सूत्री सदस्य राम जीवन पासवान, शिव शंकर यादव, मुकेश कुमार, विमला देवी पूनम कुमारी, वीर बहादुर सिंह, चंदन कुमार यादव, हरेंद्र दास, संजय कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, सहायक अभियंता विद्युत, बीपीआरओ, सीडीपीओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel