23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भाजपा के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव की तैयारी पर चर्चा

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप जलाकर की गयी

राजापाकर.

राजापाकर में शुक्रवार को भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप जलाकर की गयी. मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने 6 और 7 अप्रैल को मतदान केंद्रों पर आयोजित पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रमों की समीक्षा की. उन्होंने आगामी गांव-मुहल्ला चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को दलित बस्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर मनायें और लोगों को उनके विचारों और संविधान निर्माण में योगदान से अवगत कराये. उन्होंने इसे चुनावी वर्ष बताते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें और जनता के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब, पिछड़े, किसान, महिला और युवाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दें.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ शर्मा ने कहा कि भाजपा आज वैश्विक स्तर पर फैल चुका एक मजबूत संगठन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है और केंद्र सरकार की सैकड़ों योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. जिला महामंत्री रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है और कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं. कहा कि 2025 में बिहार में भाजपा नीत राजग की सरकार फिर से बनेगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजापाकर मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह ने की, जबकि संचालन देसरी मंडल अध्यक्ष दयानंद झा ने किया. सभा के अंत में सहदेई मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर पूर्व महामंत्री सुबोध कुमार सिंह, पप्पू कुमार साहू, अंजनी कुमार सिंह, शंभू गुप्ता, संजीत कुमार, प्रेम कुमार पटेल, सोनू चौधरी, मिथिलेश सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, त्रिलोकी सिंह, नीतीश मस्ताना, सतनारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, हरिवंश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel