प्रेमराज. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शनिवार को गोरौल प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण, छेड़छाड़, दहेज प्रथा, भूकंप, आगजनी, वज्रपात, बाढ़, चक्रवाती तूफान, सर्प दंश, नाव दुर्घटना, सड़क दुर्घटना भगदड़ आदि की स्थिति में बचाव व इसमें बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सुधांशु व शिक्षक रंजीत कुमार ने आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली कौंधने पर खुले आसमान के नीचे रहने पर घुटनों के बल बैठ जाना है. इन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए भवनों में तड़ित चालक लगवाना आवश्यक है. खासकर स्कूल व अस्पतालों में तड़ित चालक अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए. इन्होंने कहा कि बारिश होने या बिजली चमकने पर किसी भी पेड़ के नीचे शरण नहीं लेनी चाहिए. वज्रपात से होने वाले नुकसान को कम कैसे किया जा सके इसका उपाय भी बताया. इसी प्रकार इन्होंने भूकंप, सर्पदंश, अगलगी व बाढ़ जैसी स्थिति में किस तरह की सावधानियां बरती जा सकती है, इसकी भी जानकारी विस्तृत रूप से दी. इसके तहत स्कूलों में माक ड्रिल भी कराया गया. इस मौके पर विश्वजीत कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार राहुल, गीता कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी, ममता रानी, विभा कुमारी, आलोक कुमार , सुधीर कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है