लालगंज नगर.
परिषद लालगंज में बारिश से पहले नाले की सफाई और जलजमाव से छुटकारा पाने की प्रबंधन में नगर परिषद के कर्मी जुट गये हैं. जिसको लेकर नगर सभापति के निर्देश पर कई कार्य किए जा रहे हैं. सभापति कंचन कुमार साह ने कहा कि नगर परिषद में नाले से कचरा और अवरोध को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सफाई कार्य में मजदूरों और मशीनों की मदद ली जा रही है, ताकि नाले का प्रवाह सुचारू रूप से हो सके.नयी ड्रेनेज लाइनों का हो रहा निर्माण
बारिश के पानी की निकासी के लिए उचित जल निकासी प्रणाली का निर्माण किया जा रहा. नई ड्रेनेज लाइनों का निर्माण एवं पुरानी लाइनों की मरम्मत की जा रही है. नूनू बाबू चौक स्थित एक कालोनी में विधायक फंड से सड़क और नाले का निर्माण कराया गया था. जिस नाले की पानी की निकासी का उपाय नहीं किया गया. जिसके कारण नाला ओवर फ्लो हो कर कचड़ा सड़क पर बहते रहती है, जिससे जलजमाव की स्थिति बन गयी है. उसकी निकासी का कार्य दो दिनों में पूर्ण करा दिया जायेगा.
इस संदर्भ मे जेई ध्रुव पटेल को निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही जहां जल जमाव की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. उन क्षेत्रों की पहचान की गई है. जिसके समाधान की कार्यवाही की जा रही है. नगर परिषद ने नागरिकों को नाले में कचरा न डालने और सफाई में सहयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि बारिश से पहले तैयारियां पूरी की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है