हाजीपुर.
हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को हुए नगर परिषद की स्थायी समिति की बैठक में शहर में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने और शहरी विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का टेंडर फाइनल कर दिया गया है. इसकी अनुमानित लागत 1.29 करोड़ रुपये है. ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण से पानी की निकासी बेहतर होगी और शहरवासियों को राहत मिलेगी. साथ ही लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से सभी 45 वार्डों में सड़क व नाले निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा, पूरे शहर में 5500 स्ट्रीट लाइट लगाने को भी हरी झंडी मिली.जल निकासी के लिए होगा नाला का निर्माण
बैठक में शहर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नाला निर्माण पर विशेष जोर दिया गया. सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि शहर में बारिश के पानी के जलजमाव को रोकने के लिए स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का टेंडर फाइनल हो चुका है. इसके अलावा, नगर परिषद क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण नाला निर्माण कार्य होंगे. इनमें अनवरपुर चौक से डाकबंगला चौक तक लगभग 93 लाख, शहीद बनी राय (भगत जी) चौक से महिला आईटीआइ हरिवंशपुर तक लगभग 2.81 करोड़, चौहट्टा चौक से माणिक कॉम्प्लेक्स होते हुए मामू-भांजा पोखर तक लगभग 2.64 करोड़, मड़ई चौक से भवानी चौक तक लगभग 1.22 करोड़, पासवान चौक से रामप्रसाद चौक होते हुए सर्किट हाउस के पीछे तक लगभग 2.13 करोड़ की लागत से मुख्य नाला निर्माण और थाना चौक से गांधी चौक तक लगभग 1.42 करोड़ की लागत से नाला निर्माण किया जायेगा.सड़क व भूगर्भ नाले का भी होगा निर्माण
शहरी सड़कों के साथ भूगर्भ नाले के निर्माण की योजनाएं भी स्वीकृत मिली. इसमें वार्ड 41 में लगभग 1.7 करोड़ की लागत से बनारस पट्टी से चौहट्टा रामस्वरूप चौक होते हुए जढुआ महात्मा गांधी पथ एनएच तक पीसीसी सड़क एवं भूगर्भ नाला निर्माण शामिल है. इसके अलावा, चौरसिया चौक से बड़ी युसुफपुर जगदंबा स्थान से बसंत बिहार लाइन होटल तक एवं छोटी युसुफपुर कन्या मध्य विद्यालय से एनएच तक पीसीसी सड़क सह भूगर्भ नाला निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से होगा.बैठक में ये रहे मौजूद
स्थायी समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के अलावा स्थायी समिति सदस्य प्रियंका पटेल, सुधा देवी, अमित कुमार एवं अजय कुमार सिंह शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है