हाजीपुर. तिसिऔता थाना क्षेत्र के तिसिऔता बाजार के समीप सोमवार को मैजिक वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक चंद्रदीप राय तिसिसऔता थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायल युवती का नाम चुलबुल कुमारी है. मिली जानकारी के अनुसार तिसीऔता थाना क्षेत्र के तिसिऔता बाजार के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर दरवाजे पर खड़ी एक युवती को ठोकर मारते हुए साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मारते हुए पीपल के पेड से टकरा कर पलट गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगो ने घटना की सूचना तिसिऔता थाने की पुलिस को दी और घायल वृद्ध और युवती को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां वृद्ध की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मगर सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची तिसीऔता थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है