24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत

पातेपुर थाना क्षेत्र के डुमरा स्कूल के समीप की घटना, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही मुकुंदपुर गांव निवासी मो यूसुफ अंसारी के 52 वर्षीय पुत्र मुख्तार अंसारी के रूप में हुई

हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के डुमरा स्कूल के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुुंची पुलिस मामले की छानबीन मेंं जुट गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही मुकुंदपुर गांव निवासी मो यूसुफ अंसारी के 52 वर्षीय पुत्र मुख्तार अंसारी के रूप में हुई है.

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुख्तार सुबह लगभग सात बजे बाइक से पातेपुर गया था. पातेपुर से घर लौटने के दौरान पातेपुर थाना क्षेत्र के डुमरा स्कूल के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गयी. घटना के बाद जबतक आसपास के लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था मृतक

अज्ञात वाहन की ठोकर से मुख्तार की मौत की सूचना मृतक के घर पर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन पातेपुर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में मुख्तार का शव देख मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुख्तार ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया

क्या कहती है पुलिस

इस संबंधं में थानाघ्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि डुमरा स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel