महनार. महनार थाना क्षेत्र की लावापुर नारायण पंचायत के मुसापुर गांव में समधी के घर आये अधेड़ की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पहली नजर में घटना का कारण रुपये के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. घटना को लेकर बताया गया कि मुसापुर गांव में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के राजला गांव निवासी सुरेंद्र झा की गोली मारकर हत्या उनके समधी के दरवाजे पर कर दी गयी. बताया गया कि बाइक सवार अपराधियों ने सुरेंद्र झा के सिर एवं सीने पर गोली मारी, जिससे वे गिर गये और मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस ने दामाद से की पूछताछ
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह, एसडीपीओ प्रवीण कुमार आदि पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना की सूचना मिलने पर विजय झा की पुत्री व दामाद भी गांव आए. इसके बाद एसडीपीओ ने उनके दामाद से घटना को लेकर पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण रुपए के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है.
अपराधियों से घर के अंदर हुई थी नोकझोंक
सुरेंद्र झा की पुत्री की शादी विजय झा के पुत्र से हुई है. विजय झा का पूरा परिवार बाहर रहता है, जबकि उनके दामाद व पुत्री पटना में रहते हैं. विजय झा के परिवार के अन्य फरीक भी बाहर ही रहते हैं और घर पर ताला बंद रहता है. बताया गया कि विजय झा के चचेरे भतीजे व उनके समधी के बीच रुपये के लेन-देन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर 25 जून को गांव में पंचायत भी हुई थी. जिस दिन घटना हुई, उसी दिन रुपए देने की बात थी. इसको लेकर सुरेंद्र झा ऑटो से अपने समधी के घर पहुंचे थे. जहां घर की चाबी रखी थी, वहां से चाबी लेकर उन्होंने घर को खोला था. बताया जाता है कि इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी भी आए थे. वे सभी घर के अंदर गए और दोनों के बीच में काफी देर तक बातचीत होती रही. बताया गया कि दोनों के बीच में रुपए को लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई. इसके बाद अपराधियों ने जाने के क्रम में सुरेंद्र झा को दो गोलियां मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी पूरब की ओर भाग निकले.
कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घर के अंदर सीढ़ी पर दरवाजे का ताला व एक हेल्मेट रखा है. आशंका जताई जा रही है कि जो व्यक्ति गोली मारकर मौके से भागा, यह हेलमेट उसी का है. पुलिस ने विजय झा के मोबाइल एवं घटनास्थल एवं आसपास की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. लेकिन घटना को लेकर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नजर नहीं आया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
प्रारंभिक जांच में रुपये के लेन-देन के विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आई है. इसको लेकर पूर्व में पंचायती भी हुई थी. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी होगी.प्रवीण कुमार
, एसडीपीओ, महनारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है