हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित वीवीपैट एवं इवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेक) कार्य का बुधवार को डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा के संयुक्त निरीक्षण में कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
इवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय तकनीकी जांच (एफएलसी) 31 मई से शुरू है, जो 22 जून तक जारी रहेगी. इस कार्य के लिए इसीआइएल हैदराबाद के 14 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है.राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जा रही जांच
तकनीकी जांच भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जा रही है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वेयरहाउस के पूरे परिसर का भी गहन निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जायेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता एहसान अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मिल्की सिन्हा, डीपीआरओ नीरज सहित भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं अग्निशमन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है