बिदुपुर. क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने और रुक-रुक कर बिजली आने से नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार को बिदुपुर विद्युत उपकेंद्र में जमकर हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों, बिजलीकर्मियों और लाइनमैन के खिलाफ नारेबाजी की और कर्मचारियों को जबरन धरने पर बैठा दिया. कुछ देर के लिए शुरू हुई बिजली आपूर्ति को भी जबरन बंद करवा दिया गया. उमसभरी गर्मी और बारिश के बीच उपभोक्ता ग्रिड परिसर में ही धरने पर बैठ गये. करीब दो घंटे बाद विद्युत विभाग के एसडीओ और बिदुपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज मौके पर पहुंचे. बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद प्रखंड सभागार में अधिकारियों और उपभोक्ताओं के बीच बैठक हुई. बैठक में उपभोक्ताओं ने बताया कि बिदुपुर ग्रिड को जोड़ने वाला 33 केवीए हाइ टेंशन तार हाजीपुर से चौर होते हुए आता है. बीते कुछ हफ्तों में इंसुलेटर पंचर होने की घटनाओं से आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है. कमेटी ने सहदेई पावर स्टेशन से नया तार जोड़ने, दूसरा पीएसएस बनाने, जेई का तबादला, मेंटेनेंस समय पर कराने और पुराने तार बदलने की मांग की है. डीएम ने मामले का संज्ञान लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है