24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. महुआ में पांच घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

शनिवार की रात 10.30 बजे के करीब अचानक सलहा ग्रिड से पावर सप्लाइ बंद हो गयी

महुआ. महुआ में सलहा ग्रिड से पावर की सप्लाइ अचानक बंद हो जाने के कारण करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही. इस दौरान क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा. वहीं, उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हुई, जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 10.30 बजे के करीब अचानक सलहा ग्रिड से पावर बंद होते ही महुआ सब स्टेशन में बिजली गुल हो गयी. जिस कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल होने लगे. विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित की गयी तो, बताया गया कि ग्रिड से पॉवर की सप्लाई बंद है. जिस कारण विद्युत आपूर्ति ठप है. कार्यपालक विद्युत अभियंता राजू कुमार ने ग्रिड से बात कर पॉवर देने की मांग की. तब जाकर करीब 5 घंटे बाद 3 बजे रात्रि में बिजली की सप्लाई शुरू की गयी. लगातार 5 घंटे तक बिजली गुल रहने पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए वरीय अधिकारियों से नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel