राघोपुर. राघोपुर प्रखंड की जहांगीरपुर पंचायत के परोहा, कर्मोंपुर, रामपुर करारी बरारी सहित कई गांव के निकट गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिछले कई दिनों से परोहा गांव, कर्मोंपुर, बहरामपुर चक सिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी के सामने गंगा नदी में तेजी से कटाव हो रहा है, जिससे गंगा के नजदीक बसे लोगों की दिल की धड़कनें तेज होने लगी है. जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10 एवं 11 कटाव की जद में हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय परोहा एवं कर्मोंपुर भी कटाव की जद में आ गया हैं, जिसके कारण ग्रामीण काफी भयभीत व चिंतित हैं.
कटाव से पहले भी सैंकड़ों घर व उपजाऊ भूमि नदी में समा चुके
जहांगीरपुर पंचायत के परोहा, जफराबाद पंचायत के कर्मोंपुर, बहरामपुर, चक सिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी गांव में तेजी से हो रहे कटाव के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर रोक को लेकर कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार गुहार लगा चुके हैं. ग्रामीणों ने सरकार एवं डीएम से कटाव निरोधी कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की है. लोगों ने कहा कि वर्ष 2014 में कटाव निरोधी कार्य यहां किया गया था. इन्होंने बताया कि जिस तेजी से कटाव हो रहा है, उस स्थिति में मुहाने पर बसे सैकड़ों घर जल्द ही कटने की आशंका बन गई है. इन्होंने कहा कि पूर्व में भी कटाव के कारण पंचायत के हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि एवं सैकड़ों घर नदी में विलीन ही चुका है. पूर्व में भी दर्जनों परिवार विस्थापित हो चुके हैं. बावजूद सरकार के स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं किया जा यहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.बीते कई वर्षों में सैकड़ों पर एवं हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा में समा चुके हैं. वहां के आसपास सरकार की और से कटाव निरोधक कार्य नहीं कराए जाने से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. भाजपा नेता गौतम सिंह ने सरकार से अभिलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की. इन्होंने कहा कि जल संसाधन मंत्री से मिलकर कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है