हाजीपुर. रेल यात्रियों की ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. दानापुर, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा से दिल्ली और आनंद विहार के लिए, धनबाद से जम्मूतवी एवं चंडीगढ़ के लिए तथा राजगीर से हरिद्वार एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इस संंबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी़ गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 02 अगस्त एवं 09 अगस्त को (शनिवार) को चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03 अगस्त एवं 10 अगस्त को (रविवार) को चलायी जायेगी. सहरसा और आनंद विहार तक सप्ताह में चार दिन चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेन : सहरसा और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 05579/80 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा स्पेशल का परिचालन विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करते हुए सप्ताह में चार दिन चलायी जाएगी तथा सहरसा और आनंद विहार के मध्य 05575/05576 स्पेशल सप्ताह में एक दिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल – यह स्पेशल 01 अगस्त से 15 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन शुक्र, रवि सोम, मंगलवार को पूर्णिया कोर्ट से 16.30 बजे खुलकर 19.40 बजे सहरसा रुकते हुए तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05580 आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल – यह स्पेशल 03 अगस्त से 17 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन रवि, शुक्र, बुध एवं गुरुवार को आनंद विहार से 05.15 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा रुकते हुए 13.45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05575 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल – यह स्पेशल 06 अगस्त एवं 13 अगस्त (बुधवार) को सहरसा से 20़.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05576 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल – यह स्पेशल 05 अगस्त एवं 12 अगस्त (मंगलवार) को आनंद विहार से 05.15 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है