गोरौल. गाेरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र जांच यूनिट स्थापित की गयी है. इसके स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों को अब आंख से संबंधित बीमारियों का इलाज कराने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आंख के इलाज के लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में ही सभी तरह की जांच के व्यवस्था एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध है. नेत्र विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश कुमार ने बताया कि मरीजों का आंख जांच किया जा रहा है. जांच के लिए सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध है. नेत्र रोग से पीड़ित मरीज अस्पताल में आकर इस सुविधा का लाभ ले सकते है. सरकार की ओर से उच्चतम क्वालिटी का नई तकनीक से युक्त जांच मशीन लगाई गयी है. साथ ही विजन टेक्नीशियन कुश कुमार के अलावे कई कर्मियों को पदस्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है