24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के विवाद में जमकर मारपीट, कई घायल

रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर तीनपेरिया टोला का मामला, बेहतर इलाज के लिए घायलों को पटना रेफर कर दिया गया

राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर तीनपेरिया टोला में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर के मौजूद नहीं रहने पर स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए घायलों को पटना रेफर कर दिया गया.

बहूभोज के दिन हुई मारपीट

: इस संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र राय के बेटे की दो दिन पहले शादी हुई थी. बुधवार को बहूभोज था. इस दौरान सुरेंद्र राय का रिश्तेदार, स्थानीय देव राय के दरवाजे से गुजर रहा था. इसी दौरान उसने पूर्व के विवाद को लेकर देव राय के साथ मारपीट व गाली-गलौज शुरू कर दी. सुरेंद्र राय के परिवार ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक पक्ष के विक्की कुमार, प्रियंका कुमारी, सुरेंद्र राय, उषा देवी, सोनू कुमार घायल हो गया. सभी को सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना के संबंध में सुरेंद्र राय ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की गई है. देव राय, सिपाही कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे, हरवे-हथियार लेकर घर पर चढ़कर मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के सिपाही कुमार ने बताया कि वह गये तो, मारपीट बढ़ रही थी, इसी दौरान विक्की कुमार समेत अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel