लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर सिसौला गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में दंपती घायल हो गया. घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान नगर थाना की पुलिस को दिये गये फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जगेश्वर राय की पत्नी रिंकू कुमारी ने बताया कि तीन जुलाई को पति के साथ घर के समीप खेत में काम कर रही थी. उसी दौरान पड़ोसी अभिषेक कुमार पति के साथ किसी बात को लेकर बकझक करने लगा. थोड़ी देर बाद अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार, अमीषा कुमारी, चंदेश्वर राय व सुनीता देवी करीब 10 अज्ञात लोगों के साथ खेत में पहुंचे और पति के साथ मारपीट करने लगे. पति के साथ मारपीट होता देख व बीच-बचाव करने पहुंची, तो अभिषेक ने तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर लोगों को पहुंचता देख सभी आरोपित फरार हो गये. बदमाशों पर उन्होंने कान से सोने का झुमका व पति के पॉकेट से एक हजार रुपया निकाल लेने का भी आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है