राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी दियारा में युवक की हत्या कर शव फेंकने के मामले में मृतक के मां के बयान पर तीन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना के चार दिन बाद पुलिस खाली हाथ है. युवक की हत्या मामले में मृतक जितेंद्र कुमार की मां मुनिया देवी ने तीन व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुनिया देवी ने बताया कि मेरा बेटा जितेंद्र कुमार घर पर रहकर मजदूरी करता था. बीते 16 जून को दिन में जितेंद्र कुमार गांव के ही तीन युवक के साथ मजदूरी का काम करने गया था. जो कि देर शाम तक घर नहीं लौटा. मेरे घर वाले उसके मोबाइल पर फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जब मैं उसके दरवाजे पर पूछने गई तो मुझे गाली देते हुए भगा दिया और तीन युवकों ने बोला कि जाओ जो करना है कर लो. तीनों युवकों से जितेंद्र कुमार का पैसा को लेकर विवाद था. तीनों युवकों ने पांच दिन पहले जान मारने की धमकी भी दी थी. 17 जून की सुबह शोर शराबा हुआ कि एक युवक का शव फेंका हुआ है. जब वहां जाकर देखें तो मेरा पुत्र का शव है. जिसके बाद जुड़ावनपुर थाना की पुलिस आई और कागज़ी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मालूम हो कि बीते 17 जून को जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर 2 दियारा में जलेबी के पेड़ के निकट जितेंद्र कुमार का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. मृतक की मां मुनिया देवी ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने के बाद बीते गुरुवार को थाने में तीन नामजद व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर दो में युवक के शव मिलने के मामले में मृतक की मां ने तीन नामजद व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई.बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है