हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बागमली स्थित एसबीआइ की एटीएम को स्कॉर्पियो सवार अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काट कर 13 लाख 70 हजार रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. इस मामले में सीएमएस कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव सिद्धार्थ कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में बताया गया कि चोर एटीएम बूथ के भीतर घुसे और गैस कटर की सहायता से मशीन को काट कर उसमें रखा पूरा कैश लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान और रुपये की बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुटी है. इस बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में दहशत और सनसनी फैल गयी है. हरियाणा के लूआ गैंग का हो सकता है हाथ : मामले में पुलिस का शक हरियाणा के लूआ गैंग की तरफ भी है. यह गैंग देश के कई राज्यों में एटीएम काट कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. हरियाणा के लूआ में एटीएम काटने की ट्रेनिंग दी जाती है. एटीएम की कटिंग भी इतनी सफाई से करते हैं कि गैस कटर की आग नोटों तक नहीं पहुंचती और 20 से 25 मिनट में एटीएम काटकर उसमें से रुपये निकल फरार हो जाते हैं. इस गैंग का सरगना विभिन्न जिलों की अलग-अलग जगहों से बदमाशों को यहां पर ट्रेंड करता. ट्रेंड करने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में एटीएम को काटकर पैसा लेकर फरार हो जाता है. यह गैंग गूगल मैप के जरिये सुनसान इलाके वाली एटीएम की खोज करते हैं. वहां पहुंच कर घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं. मालूम हो कि लूआ गैंग पिछले कुछ सालों में बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र व बेंगलुरु में एटीएम काट कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. यह गैंग घटना को अंजाम देने में इतना माहिर है कि 20 से 25 मिनट में गैस कटर से एटीएम को काटकर रुपये लेकर फरार हो जाता है. आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है