लालगंज नगर.
करताहां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ शादी करने का वीडियो बनाकर यौनशोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने करताहां थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी करायी है. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया कि बीते 21 अप्रैल की सुबह बच्ची रोज की तरह स्कूल जा रही थी. इसी दौरान भटौली भगवान के रास्ते से गांव के एक 23 वर्षीय युवक ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने स्प्लेंडर बाइक पर बैठाकर हाजीपुर के रास्ते सोनपुर स्थित एक मंदिर में ले गया. मंदिर ले जाने के दौरान बच्ची के सांथ अश्लील हरकत करता था. बच्ची के विरोध करने पर आरोपी बच्ची को डरा धमका कर उसके साथ गलत काम किया. बाद मंदिर में ले जाकर शादी करके एक वीडियो बना लिया. लगभग 04 बजे संध्या करताहां स्थित स्कूल के रास्ते यह कहकर छोड़ दिया कि तुम मेरी पत्नी बन गयी. जिसके बाद से बच्ची को आरोपित युवक अपनी पत्नी कहकर लगातार चोरी चुपके उसके साथ यौन शोषण करता था. इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया की पीड़िता के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले में जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है