23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अमेरिकी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कददुटांड गांव से साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कददुटांड गांव से साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर आरोपित अमेरिका के नागरिकों के साथ ऑनलाइल सर्विस देने के नाम पर साइबर ठगी करते थे. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

उन्होंने बताया कि साइबर थाने की पुलिस को बीते 3 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कददुटांड गांव निवासी बिरजू सिंह अपने घर पर साइबर फ्राड कर ठगी का काम करता है. सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी चांदनी सुमन दल बल के साथ जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कददुटांड गांव निवासी बिरजू सिंह के घर पहुंच कर सघन छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के पांच आरोपित को गिरफ्तार किया गया.

इ-मेल के माध्यम से भेजते थे वायरस

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि अमेरिकी के नागरिकों का डाटा, गुगल और डार्क वेब इंटरनेट के माध्य से प्राप्त करने के बाद चिन्हित अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर में ई-मेल के माध्यम से वायरस भेजा जाता था. जिसके बाद की जानकारी आरोपित बिरजू को भेज देते थे. बिरजू इ-मेल के माध्यम से उनके लैपटॉप या मोबाइल में आई समस्या को दूर करने के लिए फर्जी हेल्पलाइन नंबर देता था, जिसके बाद आरोपित अमेरिकी नागरिकों को वर्चुअल फोन नंबर की मदद मांगते थे. बताया गया कि वर्चुअल फोन नंबर एक क्लाउड-आधारित टेलीफोन नंबर होता है. वर्चुअल फोन के जरिये इंटरनेट पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा होती है. इस कॉल को ये सभी लोग अपने लैपटॉप पर एसआइपी ऐप के माध्यम से रिसीव करते थे. उसके बाद सर्विस के नाम पर इनके द्वारा अविसन ऐप के माध्यम से उसके बैंक खाते से राशि निकाल कर खाता खाली कर देते थे.

इस मामले में जानीवाल अख्तर, सैयद मो शाब्बा अली (सज्जाद अली), शेख अजीम, नूर आलम (शेख पांछु), मो एहसान (मो फकुरूद्दीन) को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, छह क्रेडिट कार्ड, दो राउटर, पांच हेडफोन, पांच आधार कार्ड, दो माउस, दो वोटर कार्ड एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित अन्य सामान बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel