23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पांच रोगी हितधारक मंच का गठन, फाइलेरिया व अन्य बीमारियों के प्रति करेेंगे जागरूक

जिन एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है, उनमें दिग्घी पश्चिम, दयालपुर, थाथन, कुतुबपुर रजौली और सेंदुआरी शामिल हैं

हाजीपुर.

फाइलेरिया रोग के प्रसार को कम करने और रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाजीपुर सदर प्रखंड के पांच एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है. जिन एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है, उनमें दिग्घी पश्चिम, दयालपुर, थाथन, कुतुबपुर रजौली और सेंदुआरी हैं.

जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि जन-जागरूकता से ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाया जा सकता है. दिग्घी पश्चिमी में शुक्रवार को रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया. रोगी हितधारक मंच के सदस्य सजगता के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर फाइलेरिया बीमारी के अलावे संचारी और गैर-संचारी बीमारियों के प्रति आमजनों को जागरूक करेंगे.

पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका होगी अहम

: सीएचओ पूजा रानी ने कहा कि सभी पीएसपी सदस्य फाइलेरिया बीमारी के साथ-साथ मलेरिया, टीबी और कालाजार के प्रति आमजनों को जागरूक करेंगे. इन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में वार्ड सदस्यों के साथ-साथ अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम होगी. वे स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने में आमजनों को मदद करेंगे. इसके साथ ही फाइलेरिया मरीजों के अधिकारों तथा बचाव के उपायों के बारे में लोगों को बतायेंगे.

इस दौरान थाथन के वार्ड सदस्य अभिषेक रंजन ने कहा कि मंच के सहयोग से फाइलेरिया सहित अन्य बीमारियों के प्रति भी समाज को जागरूक करना आसान हो जाएगा.

इस मुहिम को सफल बनाने में सीफार संस्था के द्वारा टेक्निकल सपोर्ट किया जा रहा है. मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर ललिता देवी, आशा अम्बिका कुमारी, रीता देवी, विमल देवी, मीना राय, इंदु शाही, किरण भारती, फाइलेरिया मरीज दर्शन दास, सुनीता देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel