हाजीपुर. नगर परिषद द्वारा सर्किट हाउस के समीप सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. गुरुवार को इस भवन के लिए भूमि पूजन कर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और सभापति डाॅ संगीता कुमारी ने शिलान्यास किया. इस दौरान बताया गया कि सम्राट अशोक भवन पांच हजार वर्ग फीट में बन रहा है, जिसमें 500 लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी, जो आधुनिक तरीके से बन रहा है. जिससे नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. भूमि पूजन विधिवत हुआ. भूमि पूजन विधायक अवधेश सिंह और सभापति डाॅ संगीता कुमारी ने किया और नारियल फोड़ कर विधिवत कार्य आरंभ किया. इस दौरान विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने तय किया था कि हर जिला में सम्राट अशोक भवन बनेगा. हाजीपुर में जमीन के अभाव में 11 वर्ष विलंब हुआ है, लेकिन अब कार्य आरंभ हो गया है. अब यहां के लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी, ये आधुनिक सभागार बनकर तैयार होगा. सभापति ने बताया कि ये भवन 1.65 करोड़ की लागत से बन रहा है. आज इसका भूमि पूजन कर कार्य आरंभ कर दिया गया है. छह महीने में सम्राट अशोक भवन बनकर तैयार हो जाएगा. भवन आधुनिक तकनीक से लैस रहेगा और पूरी तरह से एयर कंडीशनर रहेगा. पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगा. ये नगर परिषद की बहुत बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, रामू सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, वार्ड पार्षद संध्या रानी, विधु देवी, मनोज सिंह, रविन्द्र सिंह, अरुण सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, रघुनाथ चौधरी, विशाल कुमार, सियाराम साह, पार्षद प्रतिनिधि गोपी राय, संतोष साह, डिस्को, मंटू पटेल, मो. मुस्लिम, शंभू साह, राजेश झा, राजू कुमार ,अविनाश कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद व नगर प्रशासन के सभी जनप्रतिधिनि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है