24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. आरएन कालेज में बहुउद्देश्यीय शैक्षणिक भवन का वीसी ने किया शिलान्यास

प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि नैक ग्रेड के आधार पर पीएम-उषा योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने महाविद्यालय को 10 करोड़ का अनुदान दिया है

हाजीपुर. राज नारायण महाविद्यालय के नैक अक्रेडिएशन के उपरांत प्राप्त अनुदान में से साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले ”बहुउद्देश्यीय शैक्षणिक-भवन” का शिलान्यास शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राॅक्टर डॉ बीएस राय भी उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि नैक ग्रेड के आधार पर पीएम-उषा योजना (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार सरकार ने महाविद्यालय को कुल 10 करोड़ का अनुदान दिया है. इस अनुदान से तीन मंजिला बहुउद्देशीय शैक्षणिक ब्लॉक के निर्माण, भवनों के नवीनीकरण, प्रयोगशाला उपकरण, भाषा प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्षा, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण सत्रों और सेमिनारों की श्रृंखला के सॉफ्ट-घटकों के माध्यम से महाविद्यालय को जिले में नोडल केंद्र का दायित्व दिया गया है. केंद्र के द्वारा महिलाओं, वंचित समुदायों, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग समूहों के लिए लैंगिक समावेशन और समानता पहल के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

कुलपति ने रिजल्ट प्रकाशन में देरी पर व्यक्त की पीड़ा

कुलपति ने विश्वविद्यालय स्तर की समस्याओं, विशेष रूप से रिजल्ट प्रकाशन तथा सर्टिफिकेट निर्गत होने में देरी और छात्रों की अन्य समस्याओं के प्रति अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता इसे दूर करना है और इस दिशा में संतोषप्रद प्रगति हुई है. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नामचीन अकादमिक संस्थाओं के साथ एमओयू स्थापित किया है, ताकि छात्र और शिक्षकगण गुणवत्तापूर्ण शोधकार्य कर सके. महाविद्यालय के अकादमिक और आधारभूत विकास की संतोषप्रद यात्रा की चर्चा करते हुए कुलपति ने वर्तमान प्राचार्य की प्रशासनिक नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे लोगों की विश्वविद्यालय में अधिक आवश्यकता है.

इसके पूर्व, कुलपति के आगमन पर एएनओ डॉ पवन कुमार की निगरानी में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सांस्कृतिक समिति के संकायों और छात्रों द्वारा कुलगीत और स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम के सफल संचालन में कुमार देवेश के निर्देश में एनएसएस वालंटियरों ने सराहनीय योगदान दिया. मंच संचालन हिन्दी विभाग के संकाय श्याम किशोर प्रसाद द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel