लालगंज नगर. लालगंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन वारंटियों व नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी रेपुरा मुहल्ला निवासी विंदेश्वरी चौधरी, सलेमपुर निवासी महेंद्र सहनी, लखन सराय गांव निवासी नंदलाल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही नशे की हालत में सीतामढ़ी जिला के नेवरी गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर नशा सेवन की पुष्टि हुई. प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है