24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. घर-घर जाकर पशुओं को लगाया जा रहा नि:शुल्क टीका

लंपी बिमारी अधिकतर गायों में होती है, गाय का बच्चा गाय का दूध पीता है, तो उसे दूध के माध्यम से दवा मिलेगी

राजापाकर

. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में गाय-भैंस में होने वाले लंपी बीमारी को लेकर प्रखंड की सभी पंचायत में पशुपालकों के घर-घर जाकर निशुल्क टीका लगाया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय राजापाकर के पशु चिकित्सक डॉ गौरी शंकर विद्यार्थी एवं बैद्यनाथपुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ आदिति ने कहा कि यह बीमारी अधिकतर गायों में होती है. सभी पशुपालक अपने गाय को यह टीका अवश्य दिलवाएं ताकि लम्पी बीमारी से निजात पाया जा सके. इस बीमारी के लक्षण में गाय के शरीर पर चकता चकता, फोड़ा फुंसी, पूरे शरीर में हो जाता है. बुखार 104- 105 होता है, पशु खाना छोड़ देता है. टीका देने के बाद यह बीमारी पशु को नहीं होगा. बीमार पशु को यह टीका नहीं लगेगा. गाय का बच्चा गाय का दूध पीता है, तो उसे दूध के माध्यम से दवा मिलेगी. सभी प्रखंड के पशुपालकों का आह्वान किया गया कि अपने-अपने पंचायत में यह निशुल्क टीका अपने गाय को अवश्य दिलवाएं. टीकाकरण कार्य में शामिल पशु टीका कर्मियों में अमरेश कुमार, सुजय कुमार, विशंभर कुमार, विकास कुमार, शत्रुघ्न राम, बिरजू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, आदित्य राज आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel