हाजीपुर. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अब 26 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है. पिछले 12 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 12.5 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. वहीं लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से मात्र 0.27 सेमी नीचे है. पिछले 12 घंटे में हाजीपुर में गंडक नदी 4.16 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढा है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राघोपुर, तेर सिया, देसरी के निचले इलाकों में पानी आने की आशंका है.
बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर शनिवार की शाम में 48.86 मीटर था, जो खतरे के निशान से 0.26 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट पर मापा जाता है. वहीं गंगा नदी के लिए खतरे का निशान 48.60 है. ऐसे में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हाजीपुर में गंडक नदी का जल स्तर शनिवार की सुबह 48.77 मीटर मापा गया. इसी तरह लालगंज में शनिवार की 6.00 बजे गंडक नदी का जलस्तर 50.23 मीटर था. हाजीपुर में गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.32 मीटर है, ऐसे में हाजीपुर में गंडक नदी खतरे के निशान से मात्र 1.55 मीटर नीचे बह रही है. इसी प्रकार लालगंज में गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.50 मीटर है. यहां लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से अब 0.327 सेमी ही नीचे बह रही है.हाजीपुर में वर्ष 1948 में, तो लालगंज में 2021 में खतरे के निशान से सबसे ऊपर पहुंचा था गंडक का जलस्तर
विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर 50.32 मीटर तो लालगंज में 50.50 है. हाजीपुर में वर्ष 1948 में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहा था. इस दौरान गंडक नदी का जलस्तर 51.93 पहुंच गया था, वहीं लालगंज में 2021 में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान 50.50 मीटर से ऊपर 51.82 मीटर पहुंचा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है