महनार. बिहार प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरुवार को महनार नगर के साहू धर्मशाला में अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों को कर्पूरी रथ के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन्नीस वर्षों के कार्यकाल में राज्य में हुए विकास के साथ-साथ अति पिछड़ा एवं महिलाओं के लिए चलायी गयी जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को सही मायने में साकार करने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उनके प्रयासों से समाज के कमजोर वर्गों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है. लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी विचारधारा को न केवल आगे बढ़ाया है, बल्कि उसे नई ऊंचाइ प्रदान की है. बिहार राज्य में विभिन्न पिछड़ी जातियों को अति पिछड़ा वर्ग के रूप में नई पहचान नीतीश कुमार ने दी है, जिससे इस समुदाय का राजनीतिक सशक्तीकरण हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप साह ने की जबकि संचालन रंजीत मालाकार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव श्याम राय, जिला महासचिव मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, नगर अध्यक्ष बिरजू सिंह, युवा नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, राम इकबाल ठाकुर सहित भारी संख्या में महिला पुरुष जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है